Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) में पुलिस ने एक लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस (Banda Police) ने बांदा के रहने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से 2 महिलाएं भी शामिल हैं. इनके चंगुल से पुलिस ने एक युवती को भी सकुशल बरामद किया है. जावेद नाम का एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करता रहा बाद में उसे बहलाकर दूसरे शहरों में ले जाकर अपने परिवार और दूसरे लोगों के साथ मिलकर युवती पर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कर शादी करने का दबाव बनाता रहा. लेकिन इसी बीच पुलिस की सक्रियता के चलते यह सभी दबोच लिए गए और पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया.


आरोपी युवक सहित सात गिरफ्तार
मामला बांदा शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां की एक युवती को बांदा के ही रहने वाला एक मुस्लिम युवक जावेद अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ रेप करता रहा. इसके बाद 1 सप्ताह पहले अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ मिलकर युवती को दूसरे शहरों में ले जाकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था. इसी बीच युवती के परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर युवती के गायब होने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया.


Queen Elizabeth II Death: जब यूपी आई थीं ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय, ताजमहल का भी किया था दौरा


एसपी ने इस मामले पर क्या कहा
इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि, एक मुस्लिम युवक कुछ भी दिन पहले युवती को लेकर फरार हो गया था. जानकारी मिलने के बाद हम लोगों ने लड़की को बरामद करने के लिए कई टीमों का गठन कर उसकी तलाश शुरू कर दी और युवती को सकुशल बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि मुस्लिम युवक जावेद के लड़की से करीब 2 साल से संबंध थे. जावेद लड़की को बहलाकर दूसरे शहर ले गया और इसके बाद उसपर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था. 


ब्रेनवाश कराने को ले गए दरगाह
एसपी ने बताया, इस पूरे घटनाक्रम में जावेद की मां बेबी और बहन इशरत सहित परिवार के लोगों सहित कुछ लोग बाहर के भी शामिल थे. प्लानिंग के तहत ये लोग युवती को कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और झांसी लेकर गए थे. इस दौरान वे युवती को धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवाश कराने के मकसद से एक दरगाह में भी ले गए थे. इसके अलावा जब ये लोग युवती को हैदराबाद ले जाने की फिराक में थे तो इसी दौरान पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो महिलाओं सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा के इतिहास में टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड, सिर्फ 126 दिन में पहुंचे इतने तीर्थयात्री