Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बांदा (Banda) के मरका कस्बे में कल हुई नाव दुर्घटना (Banda Boat Accident) को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार काफी गंभीर है. मरका के घटनास्थल पर शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान  (Cabinet Minister Rakesh Sachan) पहुंचे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनको सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्य तेज करते हुए लापता लोगों को जल्द तलाशने के लिए निर्देशित किया.


17 लोग अभी लापता
बांदा के मरका में कल नाव पर सवार होकर यमुना नदी पार कर रहे लगभग 3 दर्जन यात्री नाव के असंतुलित हो जाने से नदी में डूब गए थे. इनमें से 13 लोगों को जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया था लेकिन इस दर्दनाक हादसे में 17 लोग अभी भी लापता हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. कल रात घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता लोगों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं लेकिन नदी में बाढ़ होने के चलते अभी तक लापता हुए लोगों में सिर्फ 3 शवों को ही बरामद किया जा सका है और अभी  17 लोगों  का पता नहीं चल सका है.  


Raksha Bandhan 2022: जोशीमठ के इस मंदिर में केवल रक्षा बंधन के दिन होती है पूजा, भोग के लिए हर घर से आता है मक्खन, पढ़ें रोचक कहानी


दिया मदद का भरोसा
इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. इसी के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.


क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने
केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए. वहीं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए मरका से फतेहपुर को जोड़ने वाले अर्ध निर्मित पुल को जल्दी से जल्दी निर्मित कर 2023 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा जिससे यहां के लोगों को आवागमन की सुविधा हो जाएगी.


UP Breaking News Live: आज से शुरू होगा हर घर तिंरगा अभियान, मेरठ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत