(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda: अचानक बांदा जिला अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, मरीजों से बात करने के बाद DM को दिए ये निर्देश
मंत्री ने जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. कमियों को लेकर जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए. कोतवाली पहुंचकर कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया .
चित्रकूट से बांदा (Banda) पहुंचे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (UP Cabinet Minister Jaiveer Singh) ने बांदा जिला अस्पताल और नगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री ने जिला अस्पताल में वार्डों में जाकर मरीजों और तीमारदारों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में मिली कमियों को लेकर जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए. इसके बाद जयवीर सिंह ने शहर कोतवाली पहुंचकर कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया .
कार्रवाई के निर्देश
इस दौरान मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी वार्ड और ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों और उनके पास मौजूद तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बातचीत की. निरीक्षण के बाद अस्पताल में जो कमियां मिली हैं उनके बारे में उन्होंने जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बांदा-चित्रकूट मंडल का दौरा
इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश में तीन मंत्रियों का दल बनाकर हम बांदा चित्रकूट मंडल का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान लोकहित से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खासकर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं.
Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
लोगों को दिलाया भरोसा
मंत्री ने कहा कि, हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और लोक कल्याणकारी सेवाओं को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए चाहे जितनी कार्रवाई करनी पड़े की जाएगी .
कानून व्यवस्था का लिया जायजा
इसके बाद मंत्री नगर कोतवाली भी पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपराधिक घटनाओं की समीक्षा भी की.