Banda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा में पुलिस (Banda Police) ने एक युवती द्वारा अपने ही घर में प्रेमी के साथ मिलकर गहनों की चोरी करने का खुलासा किया है. 2 दिन पहले जब घर में कोई नहीं था तो प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी को बुलाकर खुद गहनों की चोरी कराकर और उनको बेचकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से रफूचक्कर होने की तलाश में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहनों को भी बरामद कर लिया है.
कैसे पता चला
मामला जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे की कच्ची गली का है. यहां दो दिन पहले 13 अप्रैल की रात को विष्णु श्रीवास नाम के एक व्यक्ति के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए थे जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो वह आरोपी चोर विनीत गुप्ता तक पहुंच गई और जब पुलिस ने विनीत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली. इसके बाद उसने जो खुलासा किया वह हैरान कर देने वाला था.
आरोपी ने क्या बताया
विनीत ने पुलिस को बताया कि वह विष्णु की बहन निशा से प्यार करता है. जब विष्णु 13 तारीख की रात को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था तो उस दिन घर पर सिर्फ निशा ही थी. निशा ने उसी रात अपने प्रेमी विनीत को घर बुलाया और उससे मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
जेल भेजा गया
गहने घर में एक जगह जमीन के नीचे गड़े हुए थे जिसकी जानकारी निशा को थी. उसने विनीत के साथ जमीन में गड़े गहने खोदकर विनीत को दे दिए. कुछ दिनों बाद दोनों का इन गहनों को बेचकर कहीं रफूचक्कर होने का प्लान था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.