Uttar Pradesh News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में दर्दनाक हादसे के बाद अभी भी लोग सबक नहीं सीख रहे हैं. मंगलवार को बांदा (Banda) में एक बार फिर सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिसमें ट्रॉली में सवार एक मासूम बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Banda Police) ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 14 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है.
सभी घायल खतरे से बाहर
घटना नरैनी थाना क्षेत्र के पनगरा गांव के नजदीक की है. यहां सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे ट्रॉली सवार 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 1 वर्ष की मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के गिरवा गांव से नरैनी क्षेत्र के मुकेरा गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. वापस लौटते समय नरैनी थाना क्षेत्र के पनगरा गांव के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.
बांदा एएसपी ने क्या बताया
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, नरैनी क्षेत्र के पनगरा गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया जिससे सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस दुर्घटना में ट्रॉली सवार 25 लोग घायल हो गए और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. 11 लोगों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया और 14 लोगों को बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जो सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी भरकर चलने वालों की लगातार निगरानी की जा रही है. कई ट्रैक्टरों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है और जो मेहनत की जा रही है उसका परिणाम आगे आने वाले समय में दिखाई देगा.