Banda Flood: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे यूपी सरकार के दो मंत्री, बांटी राहत सामग्री, किसानों के लिए कही ये बात
Banda News: CM Yogi Adityanath के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान बांदा पहुंचे. मंत्रियों ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) जनपद की दोनों प्रमुख नदियां केन (Ken river) और यमुना (Yamuna river) के उफान में आने के बाद जनपद के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसका जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sacha) और राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान (Minister Anoop Pradhan) बांदा पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने जिला प्रशासन के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित लोगों को शासन की तरफ से राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को प्रभावित स्थानों पर तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
दोनों मंत्रियों ने लिया जायजा
बांदा में लगभग 1 सप्ताह से जनपद की दोनों प्रमुख नदियां यमुना और केन उफान पर हैं जिसके चलते जनपद के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान बांदा पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया इसके साथ ही मंत्रियों ने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों राहत सामग्री भी वितरित की.
अपनी ही सरकार में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे BJP विधायक? SSP पर लगाया ये गंभीर आरोप
क्या कहा कैबिनेट मंत्री ने
इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बांदा जनपद में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्री समूह यहां आया है. क्षेत्र का दौरा करने पर जानकारी मिली है कि 35 से 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि आज कुछ लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम द्वारा प्रभावित लोगों की सूची तैयार की जा रही है जिसके आधार पर उन्हें राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा.
दिया जाएगा मुआवजा-मंत्री
मंत्री सचान ने कहा, इसके अलावा जानवरों को चारे की व्यवस्था के साथ ही बीमार व्यक्तियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि टीम बनाकर क्षेत्र का दौरा करें और जहां भी राहत सामग्री की आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध कराई जाए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ के चलते जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है बाढ़ का पानी कम होने के बाद जांच कराकर सरकार द्वारा उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा.