Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) में एक शातिर जालसाज महिला द्वारा लखनऊ (Lucknow) के एक व्यापारी को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर उससे करीब 40 लाख रुपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पहले भी इस महिला के जाल में फंसकर बांदा का एक सर्राफा व्यवसाई कई लाख रुपये गंवाने के बाद परेशान होकर आत्महत्या कर चुका है. कुछ दिन पहले ही यह जालसाज महिला जेल से छूट कर बाहर आई थी. फिलहाल पुलिस (Banda Police) ने ठगी के शिकार हुए व्यापारी की तहरीर पर शातिर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है.


लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली इस शातिर महिला का नाम राहिला बेगम है जो नगर कोतवाली क्षेत्र के जरेली कोठी मोहल्ले की रहने वाली है और एक ब्यूटी पार्लर चलाती है. कहने को तो यह ब्यूटी पार्लर संचालिका है लेकिन इसका मुख्य काम हनीट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर उनसे पैसा ऐंठना है. इस शातिर महिला ने इस बार लखनऊ के एक व्यापारी इरशाद को अपना शिकार बनाया है.


तस्वीरें दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल
पहले इस जालसाज महिला राहीला ने इरशाद से फेसबुक के जरिए जान पहचान बनाई और जब युवक इसके जाल में फंस गया तो इसने उससे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए और अब तक वह इरशाद से लगभग 40 लाख रुपए ऐंठ चुकी है, लेकिन जब युवक ने पैसा देने से मना कर दिया तो वह अपने असली रूप में आ गई और उसको अपने साथ खींची गई आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने लगी. इसके बाद परेशान होकर इरशाद ने पुलिस से इस शातिर महिला की शिकायत की. पुलिस ने इरशाद की तहरीर पर रायला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया है.


परेशान होकर कर चुका है आत्महत्या
इरशाद से पहले भी राहिला कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है. लगभग 6 माह पहले राहिला द्वारा हनी ट्रैप के जाल में फंसकर बांदा के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया ने अपने कई लाख रुपए इस जालसाज महिला के चक्रव्यूह में फंसकर गंवा दिया था. बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उस मामले में भी पुलिस ने इस शातिर राहिला बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और अभी कुछ दिन पहले ही जेल से यह बाहर आई थी और आते ही इसने दूसरा शिकार फंसा लिया.


एएसपी ने इसपर क्या बताया
इस पूरे मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि एक महिला जो पहले बांदा के एक सर्राफा व्यवसाई को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे काफी पैसा ऐंठ ली थी और इसके बाद जब और पैसे मांगने लगी तो सराफा व्यवसायी ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी. इसमें उसको जेल भेजा गया था. उसी महिला का दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें उसी समुदाय के व्यक्ति का फेसबुक के जरिए इस महिला से संपर्क हुआ और जब वह व्यक्ति उसके काफी निकट आ गया तो उसे जानकारी हुई कि यह महिला शादीशुदा है, लेकिन शातिर महिला के पास व्यक्ति के साथ की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं जिससे उसने ब्लैकमेल करके उस व्यक्ति से अपने खाते में लगभग 40 लाख रुपया ट्रांसफर करवा लिया. 


एएसपी ने आगे बताया कि, इस बात के प्रमाण भी मिले हैं जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस महिला से जुड़े हुए अब तक 2 मामले सामने आ चुके हैं जिससे लगता है कि निश्चित रूप से इसमें कोई ना कोई रैकेट होगा जिसका पूरी तरीके से जांच करके पर्दाफाश किया जाएगा और जो भी अन्य लोग इसमें शामिल होंगे उन्हें भी जेल भेजा जाएगा.


UP Politics: अखिलेश यादव ने नहीं किया चाचा के लिए नई जिम्मेदारी का एलान, चुपचाप दूसरे गेट से निकल गए शिवपाल!