Banda News: अब कैसे पढ़ेंगे बच्चे? कबाड़ी को बेच दिया सरकार से मिलीं 5 क्विंटल नई किताबें
Banda News: बांदा की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया, कबाड़ी द्वारा जिस व्यक्ति का नाम लिया जा रहा है उसकी खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू से आख्या मांगी गई है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी .
Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक कबाड़ी की दुकान से पुलिस ने सरकारी विद्यालयों (UP government schools) की कक्षा 1 से लेकर 8 तक के पाठ्यक्रम की लगभग 5 क्विंटल किताबें बरामद की हैं. पुलिस (Banda Police) द्वारा कबाड़ी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद एक विभागीय कर्मचारी द्वारा ही कबाड़ी को किताबें बेचने का मामला सामने आया है. वहीं बांदा की बीएसए ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से लगे हुए हरदौली गांव के नजदीक एक कबाड़ी की दुकान का है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने 5 क्विंटल से अधिक 14 बोरों में पैक कक्षा 1 से लेकर 8 तक के पाठ्यक्रम की सरकारी विद्यालयों की किताबें बरामद की हैं. पुलिस ने दुकान के संचालक सद्दाम नाम के कबाड़ी से पूछताछ की तो उसने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू कार्यालय में लिपिक पद पर तैनात विवेक यादव ने एक गाड़ी में ले जाकर ही किताबें कबाड़ी सद्दाम के यहां बेची थीं.
पुलिस ने क्या बताया
इस मामले में बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह का कहना है कि, एक गाड़ी से कबाड़ी की दुकान में किताब बेचने का मामला सामने आया था. जांच में यह बात प्रकाश में आई है की खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बबेरू में कार्यरत विवेक यादव नाम का बाबू किताबें लेकर कबाड़ी के यहां बेचने गया था. उन्होंने बताया कि केस दर्ज करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई कराई जाएगी. अभी मौके से 5 क्विंटल के लगभग किताबें मिली हैं और यह भी जानकारी की जा रही है कि वितरण के लिए आई किताबें कहीं और भी तो नहीं भेजी गईं हैं.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा
वहीं इस मामले में बांदा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य ने बताया कि, एसडीएम बबेरू द्वारा अवगत कराया गया था कि कुछ किताबें जो निशुल्क वितरण के लिए आती हैं वे कबाड़ी की दुकान से बरामद हुईं हैं .उन्होंने बताया कि वे तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी के साथ कोतवाली पहुंचीं और वहां पूरा मामला संज्ञान में लिया गया है. कबाड़ी द्वारा जिस व्यक्ति का नाम लिया जा रहा है उसकी खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू से आख्या मांगी गई है. आख्या प्राप्त होते ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: बायकॉट बॉलीवुड पर CM योगी का तीखा जवाब, फिल्म के डायरेक्टर्स को भी दी नसीहत