Banda News: सड़क हादसे में चाचा और 5 साल के भतीजे की दर्दनाक मौत, बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर
Banda Road Accident: हादसे के बाद उनको तत्काल जिला अस्पताल (Banda District Hospital) भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को हिरासत में लिया है.
![Banda News: सड़क हादसे में चाचा और 5 साल के भतीजे की दर्दनाक मौत, बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर Banda Uttar Pradesh Two killed in road accident police reached said Bolero hit bike ANN Banda News: सड़क हादसे में चाचा और 5 साल के भतीजे की दर्दनाक मौत, बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/763400cd17e23b40533c028fc9f5317c1675321756764486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना (Road Accident) में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस (Banda Police) ने दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल (Banda District Hospital) पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों के मौत की पुष्टि कर दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मटन थाना क्षेत्र के खड्डी मोड़ के पास की है, जहां एक बाइक को तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
सामने से मारी टक्कर
दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे थे. वे जनपद के जखौरा गांव के रहने वाले थे. आज 22 वर्षीय गोलू अपने 5 वर्षीय भतीजे रुद्र के साथ बाइक से जखौरा गांव से मटौंध कस्बे स्थित अपने घर आ रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ड्राइवर हिरासत में
इस दुर्घटना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि, आज मटौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड्डी तिराहे में एक मोटरसाइकिल और बोलेरो में भिड़ंत हो गई. इसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति जिसकी उम्र 22 वर्ष है और एक 5 वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उनको तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बोलेरो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)