Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) में एक मस्जिद में तोड़फोड़ और हंगामा करने का मामला सामने आया है. कल शहर की एक मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया था. वायरल वीडियो में कुछ लोग मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा रहे थे और वहां तोड़फोड़ भी कर रहे थे. इसके बाद अब बांदा पुलिस (Banda Police) का इस मामले में बयान सामने आया है, जिसमें पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका मोहल्ले में स्थित हजरत बिलाल मस्जिद का है.


यहां इस समय मस्जिद के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था. इस दौरान वहां पहुंचकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था. लगभग दो दर्जन से अधिक की संख्या में मौजूद युवकों ने मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर वहां तोड़फोड़ भी की थी और निर्माण सामग्री को भी बर्बाद कर दिया था. वायरल वीडियो में मौके पर पुलिस भी दिखाई दे रही है, लेकिन पुलिस ने वहां कोई कार्रवाई नहीं की. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.


मस्जिद के मौलवी ने क्या कहा
वहीं इस मामले में मस्जिद के मौलवी जहीरूद्दीन का कहना है कि मस्जिद लगभग 50-60 साल पुरानी है जो पूरी तरीके से जीर्णशीर्ण हो गई थी, जिसके चलते हम प्रशासन से अनुमति लेने के बाद मस्जिद के जीर्णोद्धार का कार्य करा रहे थे, तभी कल कुछ लोगों ने आकर यहां हंगामा काटना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे. उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवा दिया.


विश्व हिंदू परिषद नेता ने क्या कहा
वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी का कहना है कि प्रशासन द्वारा मस्जिद के जीर्णोद्धार कराने की परमिशन दी गई थी, लेकिन ये लोग मस्जिद में अतिरिक्त निर्माण करा रहे हैं. जिसके चलते हम सिर्फ प्रशासन को यह बताना चाह रहे हैं कि यह आदेश की अवहेलना हो रही है.


बांदा के एसपी ने इसपर क्या कहा
वहीं इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के बलखंडी नाका मोहल्ले में एक मस्जिद में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था, वहां पर कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई, उनका कहना था कि यहां पर जीर्णोद्धार के नाम पर कार्य कराया जा रहा है जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है, इस चीज की भी जांच कराई जा रही है कि जो कार्य हो रहा था वह नियमानुसार था कि नहीं. तोड़फोड़ के मामले में उन्होंने कहा कि वीडियो को देखकर उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने हंगामा किया है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी.


UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल