Banda News: यूपी के बांदा में इस समय जहां एक तरफ किसान खाद की किल्लत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ नकली खाद बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं. शुक्रवार(7 नवंबर) को प्रशासनिक टीम ने एक गोदाम से सरकारी बोरियों में भरी नकली खाद बरामद की है .फिलहाल प्रशासन ने गोदाम से मिली खाद को कब्जे में ले लिया और गोदाम को सील कर दिया है.
दरअसल पूरा मामला बांदा शहर क्षेत्र का है, जहां कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों को यह सूचना मिल रही थी कि शहर में नकली खाद बनाने वाले माफिया सक्रिय हैं.वहीं खाद की असली बोलियां में यह लोग नकली खाद की पैकिंग करके किसानों को बेच रहे थे.बता दें कि इस समय रवि की फसल की बुवाई का समय है, जिसको लेकर जनपद में खाद की मारामारी चल रही है. किसानों को खाद क्रय केंद्र पर खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती है. इसी बात का फायदा उठाकर नकली खाद बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं.
नकली खाद की बोरियां की गई बरामद
इसकी भनक जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो प्रशासनिक टीम ने शहर के नवाब टैंक क्षेत्र के नजदीक बने एक गोदाम में छापेमारी की. वहां से नकली खाद की कई बोरियां बरामद की हैं. जिन बोरियों पर इफको का मोनोग्राम बना हुआ है और अंदर इनमें नकली खाद भरी हुई थी.फिलहाल खाद की इन बोरियों को कब्जे में ले लिया गया है और गोदाम को सील कर दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक टीम के पहुंचने से पहले ही नकली खाद बनाने वाले माफिया मौके से फरार हो गए.
क्या बोले कृषि अधिकारी मनोज गौतम
इस मामले में बांदा के कृषि अधिकारी मनोज गौतम का कहना है कि हमें जानकारी मिली थी कि यहां पर नकली खाद की पैकिंग की जा रही है इसके बाद हमने यहां पर छापेमारी की तो मौके से 27 बोरी नकली खाद बरामद हुई है, जिसको कब्जे में ले लिया गया है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा छापेमारी के दौरान एक रिक्शे से भी नकली खाद बरामद की गई है.टीम ने खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और पुलिस नकली खाद बनाने वाले माफियाओं की तलाश में छूट गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में अब तक 'खामोश' रहने वाली कांग्रेस हुई एक्टिव, प्रचार को लेकर आया ये अपडेट