बदायूं: जिले में तेज रफ्तार कार ने दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कुचल दिया जिसमें तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में भी एक की हालत ज्यादा गंभीर है. वहीं, हादसे को लेकर आक्रोशित परिजनों ने एमएफ हाइवे पर जाम लगा दिया.
दरअसल, मामला एमएफ हाइवे स्थित वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुनार गांव के पास का है जहां कुनार गांव के रहने देव, राहुल, योगेंद्र, सचिन, जुगन वाले आर्मी भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे थे. तभी दिल्ली से आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसमें योगेंद्र ,सचिन व जुगन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि देव और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.
मृतकों के परिजनों ने एमएफ हाइवे में जाम लगाया
हादसे में हुई योगेंद्र, सचिन व जुगन की मौत से आक्रोशित परिजनों ने एमएफ हाइवे पर जाम लगा दिया. वहीं, हादसे और परिजनों के जाम लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दें जाम खुलवाने का प्रयास किया. मामले एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे. तभी एक कार में टक्कर मार दी. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों घायल हो गए.
एसएसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें.