नई दिल्ली, एबीपी गंगा। रील और रियल लाइफ का कॉम्बिनेश सियासत में भी खूब देखने को मिलता है। सिल्वर स्क्रीन से सितारे जमीन पर उतरते हैं और देखते ही देखते जनता के दिल में जगह बना लेते हैं। सियासत में एंट्री करने वालों की बॉलीवुड से लंबी फेहरिस्त रही है लेकिन यहां हम आपको एक अलग ही खूबसूरत हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम इस वक्त लोगों की जुबान पर चढ़ा है। हम बात कर रहे हैं बांग्ला फिल्म की खूबसूरत अभिनेत्री नुसरत जहां की जो पहली बार चुनाव में खड़ी हुईं और जीत हासिल की। तो चलिए एक नजर डालते हैं नुसरत जहां के फिल्मी सफर से लेकर राजनीति में प्रवेश करने पर।


बीजेपी और कांग्रेस को दी मात


अभिनेत्री और मॉडल नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की टिकट पर बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के शायंतन बसु और कांग्रेस के काजी अब्दुल रहीम से था। यहां उन्होंने दोनों ही बड़े दलों के प्रत्याशियों को मात दे दी।



खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक


नुसरत का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 जनवरी, 1990 को हुआ था। वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कोलकाता के ही आवर लेडी क्वीन ऑफ द मिशन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद वहीं भवानीपुर कॉलेज से उन्होंने बीकॉम में स्नातक की डिग्री ली।


कई फिल्मों में किया काम 


नुसरत ने साल 2010 में 'फेयर वन मिस कोलकाता' ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वह मॉडलिंग के क्षेत्र में सकिय हो गईं। धीरे-धीरे उन्होंने टॉलीवुड में कदम रखा जहां उन्होंने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद नुसरत ने 'खोका 420' अंकुश हाजरा के साथ 'खिलाड़ी', राहुल बोस के साथ 'सोंधे नमार आगेय' और जीत के साथ 'पावर' जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।



आइटम नंबर से परहेज नहीं 


नुसरत ने लीड अभिनेत्री होने के साथ-साथ आइटम नंबर करने में भी कभी संकोच नहीं किया। वह फिल्म 'एक्शन' के 'चिकन तंदूरी' और 'योद्धा' के 'देसी छोरी' आइटम सॉन्ग में नजर आईं। साल 2018 में नुसरत ने 'क्रिसक्रॉस' और 'नकाब' नाम की दो फिल्में भी की थी।



टीएमसी ने खेला दांव 


2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने नुसरत को बशीरहाट लोकसभा सीट से टिकट देने का एलान किया। ममता का यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि अभिनेत्री ने कड़ी टक्कर देने वाली बीजेपी को चुनावी समर में पस्त कर दिया।