UP International Trade Show: यूपी के नोएडा में आयोजित हुए ट्रेड शो में कानपुर के 32 कारोबारियों ने भी शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्हें कई उम्मीदें भी थी ट्रेड शो में कारोबारियों ने अपने-अपने उत्पादों को प्रस्तुत किया था, जिसके चलते विदेशों से आए बिजनेसमैन के साथ आमने-सामने बैठक में कानपुर के कारोबारियों के उत्पाद विदेशियों को पसंद आए. उन्होंने इस ट्रेड शो में एक हजार करोड़ के ऑर्डर को कानपुर के कारोबारियों को दे दिए.
फियों की तरफ से आयोजित की जा रही ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के तमाम कारोबारियों ने हिस्सा लिया था. यूपी में बनने वाले उत्पादों को अब विदेशों में भी पहुंचाने का सपना देखने वाले कारोबारियों के उत्पाद अब विदेशियों को भाने लगे हैं. वहीं इस कार्यक्रम में कानपुर के 32 कारोबारियों ने भी शिरकत की थी. जिसके चलते उनकी उम्मीदों को विदेशियों का सहारा मिल गया और कानपुर में बनने वाले खाद्य उत्पाद के साथ चमड़ा उद्योग को भी इस कार्यक्रम में विदेशों से ऑर्डर मिले हैं.
इन देशों से मिला आर्डर
ट्रेड शो में कानपुर के कारोबारियों को कनाडा, पोलैंड, अमेरिका, जर्मनी और कंबोडिया जैसे देशों से ऑर्डर दिए गए हैं. वहीं कानपुर में अनाज से बनने वाले उत्पाद जैसे बिस्कुट, न्यूडल्स और चिप्स आदि ऐसे उत्पाद हैं, जिन्हें बाहरी देशों में पसंद किया गया है और कारोबारियों को इसके लिए ऑर्डर किया गया है. ब्रिटेन, इटली, मैक्सिको और अमेरिका में मिलेट्स प्रोडेट्स को पसंद किया गया है. भारत में भी कानपुर के इस प्रोडक्ट्स को ऑर्डर मिले हैं, जिनकी सप्लाई भारत के ही अंदर की जानी है.
Agra Crime News: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला महिला हॉकी प्लेयर का शव, पुलिस जांच में जुटी
बांग्लादेश के खराब हुए हालात के बाद चमड़ा उद्योग से जुड़ी हुई कुछ नई राहें कानपुर के लिए फायदेमंद साबित हुई. इस ट्रेड शो में कानपुर को बड़ा ऑर्डर लेदर प्रोडक्ट के लिए मिला हुआ, जिसमें जीन, लेदर की ज्वेलरी, बेल्ट, पॉकेट पर्स और हैंड बैग आदि शामिल हैं. इसका कारण ये भी है कि बांग्लादेश से होने वाला लेदर कारोबार अब खराब हो चुका है. बांग्लादेश से माल खरीदने वाले देश कानपुर की ओर झुक रहे हैं.
कानपुर को मिले 1 हजार करोड़ के ऑर्डर से अब व्यापार की संभावनाएं बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इस एक कारण से हुई है कि कानपुर में बनने वाले उत्पाद की पैकेजिंग अच्छी है. उसमें मौजूद उत्पाद बेहतर है, इसके साथ ही हर्बल और हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स भी शामिल है.