बांग्लादेशी हिंदूओं के साथ हिंसा पर सांसद इमरान मसूद बोले- 'सरकार चुप क्यों है, क्यों नहीं राजनीतिक रिश्ते खत्म किए जा रहे'
UP Politics: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संभल और अजमेर के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों ही मुद्दों पर विपक्ष और सत्ताधारी पक्ष के ओर से जमकर बयानबाजी चल रही है.
Sambhal Violence: संभल और अजमेर के मामले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों ही मामलों पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर भी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. तमाम मुद्दों पर उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ बात की.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बातचीत में कहा कि अगर संभल और अजमेर ऐसी घटनाओं को रोक नहीं गया तो देश का माहौल लगातार खराब होगा. इसी तरीके से गुजरात के गिरनार मंदिर में भी किया गया है. बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर सरकार चुप क्यों है, क्यों नहीं वहां से राजनीतिक रिश्ते खत्म किया जा रहे. तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष के ओर संसद में फिर हंगामा किया गया.
इसपर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, "बहुत दुर्भाग्य है कि विपक्ष नहीं चाहता कि संसद में सकारात्मक देश के मुद्दों को उठाया जाए. यह अवसर होता कि विपक्ष का कोई भी सांसद सवाल कर सकता है और सरकार को स्पष्टिकरण भी देना पड़ता है और यही लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन विपक्ष बहुत कमजोरी में आ गया है. मुझे लगता है कि (चुनाव के) नतीजों ने उन्हें झंझोड़ दिया है."
'संभल में सपा के दो गुंडे, दंगाई आपस में लड़े...' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
जितना संभव होगा हम आगे बढ़ेंगे- अजय राय
जबकि संभल जाने से रोके जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "जितना संभव होगा हम आगे बढ़ेंगे. बाहर पुलिस है लेकिन हम संभल जरूर जाएंगे. जब प्रतिबंध हटेंगे, तब हम आगे बढ़ेंगे." इससे पहले अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुआ.
इसी मुद्दे पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकसभा चुनाव से पहले भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए इनकी(INDIA गठबंधन की) बैठक हुई थी लेकिन नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. हरियाणा चुनाव में इनका गठबंधन टूट गया. महाराष्ट्र में इनका सूपड़ा साफ हो गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी. INDIA गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है."