बांग्लादेश के हालात पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई चिंता, कहा- हिन्दुओं की रक्षा करे सेना
Bangladesh Government Crisis: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और वहां की सेना से अनुरोध किया कि हमारी हिन्दू जनता की सुरक्षा की जाए.
Bangladesh Government Crisis: पड़ोसी देश बांग्लादेश में मची सियासी उथल पुथल ने भारत की चिंताओं को भी बढ़ा दिया है. वहां के राजनीति संकट के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई है. इस बीच बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं को लेकर देख की चिंताएं बढ़ गई हैं जिस पर ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बांग्लादेश की सेना से वहां के हिन्दुओं की रक्षा करने की अपील की है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश के हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल हुई है. इस समय देश सेना के संरक्षण में हैं. निश्चित रूप से वहां की जो सेना वो प्रजा रक्षण के अपने दायित्व को निभाएगी ऐसी हम आशा करते हैं, बांग्लादेश में 10 फीसद हमारे हिन्दू बंधु रहते हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. इसलिए वहां की सेना से और इस समय वहां जिनकी सत्ता है उनसे अनुरोध करना चाहते हैं कि हमारी हिन्दू जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
हिन्दुओं की सुरक्षा करने की मांग
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि 'वो वहां रह रहे हिन्दू भी आपके देश का नागरिक है और हर नागरिक के लिए एक तरह की व्यवस्था, सुविधा और व्यापार स्वाभाविक है. इसी अपेक्षा के साथ हम आपसे ये कह रहे हैं. वहां के जो हिन्दू है उनसे हम कहना चाहेंगे. परिस्थितियों के अनुसार धैर्य बनाए रखते हुए अपनी सुरक्षा करें, साथ ही अपने देश की उन्नति के लिए अपना योगदान दें.'
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है. माना जा रहा कि वो यहां से लंदन या फ़िनलैंड जा सकती है. भारत में उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा में एजेंसियों को तैनात किया गया है. बांग्लादेश के हालातों पर भारत ने भी पूरी नजर बना कर रखी है. केंद्र सरकार ने इन हालातों पर सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें तमाम केंद्रीय मंत्री और दूसरे दलों के नेता शामिल हुए. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की परिस्थितियों की जानकारी दी.
UP Bypolls 2024: उपचुनाव में सांसदों के परिजनों टिकट देगी सपा! अखिलेश यादव की सीट पर ये होंगे चेहरा