Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा दुनिया के सभी विश्वविद्यालय से अपने को सबसे अलग रखता है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को दी जाने वाली तर्जीह जिसको लेकर छात्र भी अपने आप को सबसे ज्यादा यहां महफूज समझते हैं. बांग्लादेश से ताल्लुक रखने वाले 31 छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा हासिल करते हैं जिनमें से कई छात्र वतन जा चुके हैं.
एक ओर बांग्लादेश की हुकूमत खत्म होने के बाद राष्ट्रपति शासन बांग्लादेश में लागू कर दिया गया है जिसको लेकर आपातकाल बांग्लादेश में घोषित हो चुका है. बांग्लादेश से ताल्लुक रखने वाले 31 छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा हासिल करते हैं जिनमें से कई छात्र वतन जा चुके हैं तो कई छात्र वतन से आने के लिए तैयार है लेकिन अगर बात मौजूदा अलीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्रों की कही जाए तो बांग्लादेशी छात्रों के समूह से आज विदेशी विभाग के परामर्श अधिकारी प्रोफेसर अली नवाज जैदी के द्वारा छात्रों से बातचीत की.
एएमयू प्रशासन ने दिया मदद का आश्वासन
बांग्लादेशी छात्रों को एएमयू प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया है अगर छात्रों को फीस से लेकर अन्य किसी चीज की कोई जरूरत हो तो वह सीधे तौर पर विभाग में आकर उन्हें अपनी परेशानी से को साझा कर सकता है जिसको लेकर हर संभव मदद एएमयू प्रशासन के द्वारा की जाएगी. छात्रों से फीस से लेकर हर तरह की परेशानी के बारे में बातचीत साझा की उनका कहना है किसी भी तरह की परेशानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों को नहीं होने दी जाएगी इसी बात को लेकर आज छात्रों के समूह से बातचीत की है.
बांग्लादेशी छात्रों ने बताया कि एएमयू प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है लेकिन उन्हें अपने परिवार की चिंता सता रही है. बांग्लादेश में जो हालात है वह मौजूदा समय में ठीक नहीं है जिसको लेकर उनके द्वारा अपने परिवारिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. छात्र इसी बात को लेकर परेशान चल रहे हैं. पीएचडी की छात्रा ने बताया कि वह साल 2022 में बांग्लादेश गई थी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सभी बांग्लादेशी महफूज है छात्रों को लेकर एएमयू प्रशासन अलर्ट है लेकिन वतन के जो हालात है उसको देखकर काफी दुखी है. छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में खुद को महफूज बताया है.
ये भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा बयान, कहा- 'आज पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओ को खोज कर मारा जा रहा'