(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बांग्लादेश हिंसा को लेकर हिंदू महासभा ने निकाला मशाल जुलूस, खून से लिखा राष्ट्रपति के नाम पत्र
Bangladesh Violence: अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने चूड़ियां विश्व भर के नेताओं को भेंट की है. उनका कहना है कि विश्व भर के नेता हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर खामोश हैं.
Aligarh Hindu Mahasabha On Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा को लेकर लगातार भारत में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हर रोज अलग-अलग संगठनों के लोगों बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रही बर्बरता को लेकर तमाम तरह के बयान दे हैं. इसके साथ ही मौजूदा सरकार से बांग्लादेश के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रखी जा रही है.
इसी कड़ी में हिंदू महासभा ने कड़े शब्दों में मौजूदा प्रशासन की निंदा की है. इसके साथ ही 56 इंच के सीने पर भी कड़ा प्रहार किया है. हिंदू महासभा ने साफ लफ्जों में कहा है, जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उस पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है, जबकि किसी विशेष समुदाय पर कोई अत्याचार होता तो मानव मानवाधिकार आयोग और यूएनओ की तरफ से बयान बाजी की जाती है, लेकिन सिर्फ एक धर्म को टारगेट किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी लोग मुंह पर टेप लगा कर बैठे हुए हैं.
खून से लिखा राष्ट्रपति के नाम एक पत्र
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन का है, जहां अलीगढ़ में आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. वहीं पूजा शकुन पांडेय ने अपने खून से महामहिम राष्ट्रपति के नाम खून से एक पत्र पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा है.
विश्व भर के नेताओं को भेंट की चुड़ियां
जिसमें बांग्लादेश में बीते दिनों हिंदुओं को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसीएम को दिये गए ज्ञापन में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने चूड़ियां भी विश्व भर के नेताओं को भेंट की है. उनका कहना है कि विश्व भर के नेता इस मामलों पर खामोश हैं.
''अब हम मौन नहीं बैठेंगे''
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से अमानवीय व्यवहार हिंदुओं के साथ हो रहा है उसको लेकर वह खामोश हैं. कोई नेता नहीं बोल रहा है, इसलिए हम उनको यह चूड़ी भेंट कर रहे हैं. एक तरफ हिंदुओं के ऊपर कारवाई हो रही है. वहीं आरोपियों के ऊपर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती. हम कुछ ना कुछ करते रहेंगे और इस हद तक करेंगे कि अब हमें आहुति देनी भी पड़ेगी तो हम आहुती भी देंगे, लेकिन अब हम मौन नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: SC/ST Reservation पर बोले योगी के मंत्री असीम अरुण का बयान, कहा- 'कोर्ट ने रास्ता दिया है, पर..'