पिथौरागढ़, एजेंसी। भारतीय सीमा में स्थित झूलाघाट क्षेत्र से नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरू ने बुधवार को यहां बताया कि बांग्लादेश के कुरी जिले के रांगपूत गांव के रहने वाले 20 वर्षीय मोहम्मद रज्जाक मियां को मंगलवार रात सशस्त्र सीमा बल के सुरक्षा गार्डों ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट से नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहा था।


उन्होंने बताया कि एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर सिविल पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद उसे अदालत के सामने पेश किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए रज्जाक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के पास 'ठीक दस्तावेज' नहीं थे और उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम तथा पासपोर्ट अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। रज्जाक भारत में पिछले एक साल से रह रहा था।