सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. दो दिन पहले एटीएस की टीम ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अब सहारनपुर के थाना जनकपुरी पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला दो दिन पूर्व गिरफ्तार दो बांग्लादेशी अभियुक्तों में से एक अभियुक्त की पत्नी है.


पैसे देकर बनवाए जरूरी कागजात
गिरफ्तार महिला ने बताया कि वो सहारनपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ रह रही है और आधार कार्ड सहित कई अन्य जरूरी कागजात पैसे देकर बनवाए गए हैं.


पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार महिला अवैध रूप से थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी. जिसके पति समेत एक अन्य अभियुक्त पर दो दिन पूर्व ही कार्रवाई की जा चुकी थी. अब महिला पर भी अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.



ये भी पढ़ें:



गोरखपुर: मच्‍छरदानी में लिपटा मिला महिला का अधजला शव, पहचान छुपाने जला दिया गया चेहरा


यूपी: बांदा में तिहरे हत्याकांड से सनसनी, कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन व मां की हत्या