Shravasti News: अभी पाकिस्तान (Pakistan) से आई सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बांग्लादेश (Bangladesh) से अपने तीन बच्चों के साथ एक प्रेमिका उत्तर प्रदेश (UP) की श्रावस्ती पहुंच गई. जिले के भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) से जुड़े भरथा रोशनगढ़ गांव का रहने वाला अब्दुल करीम बहरीन में काम करता था और बांग्लादेश की रहने वाली शर्मी से टिकटॉक पर प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई. प्रेम इतना बढ़ा कि शर्मी अपने तीन बच्चों के साथ उसके घर जा पहुंची. वहीं अब्दुल करीम की पहली पत्नी के विरोध करने पर पुलिस को सूचना हुई. पुलिस ने अब्दुल करीम और शर्मी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मामला जिले के मल्हीपुर थाना के भरथा रोशनगढ़ का है, जहां पर एक बांग्लादेशी प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए तीन बच्चों के साथ उसके घर आ पहुंची. अब्दुल करीम जो भारत-नेपाल सीमा से सटे रोशनगढ़ का रहने वाला था और बहरीन में काम करता था. वहीं बांग्लादेश की रहने वाली शर्मी और करीम में टिकटॉक के माध्यम से प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा और वह अपने बच्चों को लेकर श्रावस्ती के भरथा गांव पहुंच गई. यहां अब्दुल करीम की पत्नी ने इसका विरोध किया. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई.
अब्दुल करीम ने खुद को बताया था अविवाहित
पुलिस ने अब्दुल करीम और शर्मी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को पूछताछ के दौरान शर्मी के पास से लीगल टूरिस्ट वीजा और पासपोर्ट बरामद हुआ. पुलिस शर्मी से पूछताछ करने के बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज रही है. वहीं अब्दुल करीम को पुलिस अभी भी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. अब्दुल करीम ने बांग्लादेश की रहने वाली शर्मी से टिकटॉक पर प्रेम का चक्रव्यूह चलते हुए अपने को अविवाहित बताया था लेकिन जब शर्मी उसके घर पहुंची तो उसके शादीशुदा होने का पता चला. इस पर शर्मी ने वापस अपने घर जाने का फैसला किया.
एएसपी ने मामले को लेकर क्या बताया?
एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि थाना मल्हीपुर क्षेत्र में एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें तत्काल हमारी थाने की फोर्स, एलआईयू और एसएसपी, सभी लोगों की ओर से वहां पता किया गया तो एक महिला, जो बांग्लादेश से टूरिस्ट वीजा पर अब्दुल करीम के यहां आई थी, अजमेर शरीफ जाना चाहती थी, क्योंकि उसके पूर्व परिचित थे, उसी के माध्यम से वहां गई थी. सारी एजेंसियों ने उसके डॉक्यूमेंट्स को चेक किया जो कि वैलिड थे, उसके आधार पर वो वापस चली गई है.
ये भी पढ़ें- Lal Bahadur Shastri: 57 साल बाद फिर होगी लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत की जांच?, PM मोदी से की गई मांग