UP News: सीमा हैदर जैसा एक और केस, बांग्लादेश से बच्चा लेकर नोएडा पहुंची महिला, जानें- पूरा मामला
Noida News: नोएडा पहुंची महिला का आरोप है कि नोएडा का रहने वाला सौरभ कांत तिवारी बांग्लादेश में नौकरी करता था. वह महिला से प्यार करने लगा. इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से उससे शादी कर ली.
Bangladeshi Women Sonia Akhtar: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला अभी चल ही रहा था कि अब बांग्लादेश से एक महिला अपने बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गई है. महिला आठ दिनों से नोएडा में है. महिला का कहना है कि नोएडा (Noida) के एक शख्स ने उससे शादी की. तीन साल साथ रहने के बाद उसे छोड़कर वापस भारत के नोएडा आ गया. मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ आई है. उसका दावा है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की. उनका एक बच्चा है, जिसे लेकर वह अपने पति के पास रहने आई है.
महिला का आरोप है कि नोएडा का रहने वाला सौरभ कांत तिवारी बांग्लादेश में नौकरी करता था. वह महिला से प्यार करने लगा. इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से उससे शादी कर ली. महिला का आरोप है कि सौरभ ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था, जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो सौरभ ने कहा, उसे इंडिया जाकर कुछ जरूरी काम निपटाने हैं और वापस आना है, जिसके बाद वह गया और वापस ही नहीं आया. महिला ने आरोप लगाया कि सौरभ ने सारे नंबर बंद कर लिए, जिससे उसका कॉन्टैक्ट होता था. सीमा हैदर को देखते हुए महिला की हिम्मत बढ़ गई और उसने वीजा लेकर इंडिया आने का फैसला किया.
महिला को डिटेंशन सेंटर में रखा गया
जब वह नोएडा पहुंची तो पुलिस ने उसको डिटेन कर लिया और सेक्टर-62 में बने एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने सौरभ और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की. महिला का कहना है कि मुझे सौरभ के साथ रहना है, चाहे वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या वह मुझे यहां पर रखें. अब इस बात को लेकर जद्दोजहद है. सानिया अपने पति के साथ रहना चाहती है. उसका कहना है कि या तो पति उसके साथ वापस बांग्लादेश चले या वह पति के साथ नोएडा में ही रहेगी. सीमा हैदर के बाद अब सामने आए सानिया के केस के चलते नोएडा पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: भारत को विकसित देश बनाने के लिए अखिलेश यादव ने PM मोदी को दी सलाह, कहा- 'वे सिर्फ भगवान...'