कानपुर: यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के बैनर तले सरकार द्वारा बैंकों के निगमीकरण के खिलाफ आज देश भर के बैंक कर्मियों ने मुंह पर काले मास्क पहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ, दो दिनों की हड़ताल कर विरोध जाहिर किया. प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों का कहना है कि, सरकार कॉरपोरेट सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन सरकारी बैंकों को प्राइवेट में तब्दील कर रही है.


जारी रहेगा प्रदर्शन


जब कि, आज भी देश के तमाम ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां अभी भी सरकारी बैंक ही हैं. देश की अर्थव्यवस्था बनाने में इन बैंकों का एक अहम योगदान रहा है. बावजूद इसके सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. उनका यह भी कहना है कि, इस निजीकरण की नीति से हमे ही नहीं बल्कि आम आदमियों को भी काफी समस्याए होंगी. जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती है. तब तक हमारा प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.


बैंक सेक्टर को नुकसान


वहीं, अलमोड़ा में बैंक कर्मचारियों ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल शुरु कर दी है. सोमवार और मंगलवार को बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. कर्मचारियों ने एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा के सामने जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि, सरकार बैंकों के निजीकरण करने में तुली है, जिससे बैंक सेक्टर को नुकसान हो रहा है और सरकारी बैंकों के निजीकरण पर रोक लगानी चाहिए. वहीं, बैंको की इस हड़ताल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें.


कानपुर में मासूम के साथ इंजीनियर ने की अश्लीलता, जानकारी मिलने पर लोगों ने की पिटाई