(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: एटीएम कार्ड भाड़े पर लेकर करते थे ठगी, तरीका जानकर जानकर दंग रह जाएंगे आप, 7 गिरफ्तार
Jhansi News: झांसी की साइबर थाने की गिरफ्त में आए ये 7 बदमाश इतने शातिर और बड़े फ्रॉड करते थे, जिसे जानकर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
Bank Fraud in Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ऐसा एटीएम फ्रॉड सामने आया जिसे बैंक भी लंबे वक्त तक नहीं पकड़ सका था. जिसके बाद बैंक के शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने इन शातिरों को पकड़ा. यूपी के झांसी की साइबर थाना पुलिस ने ऐसे ही एटीएम नटवरलालों का खुलासा किया है जो एटीएम कार्ड भाड़े पर लेकर फ्रॉड करते थे. पुलिस ने इस शातिर ठगी के मामले में 7 बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस ने इन ठगों के पास से 6 मोबाइल और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
ऐसे करते थे ठगी
झांसी की साइबर थाने की गिरफ्त में आए ये 7 बदमाश इतने शातिर और बड़े फ्रॉड करते थे, जिसे जानकर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. यह शातिर बदमाश ट्रांजैक्शन करते समय रकम का कुछ हिस्सा छोड़ देते थे, वह रकम वापस एटीएम में चली जाती थी और पूरी रकम वापस करने के लिए बैंक में कंप्लेंट करते थे. फिर बैंक से उनका पूरा धन वापस हो जाता था. ऐसे ट्रांजैक्शन में बैंक यह पता करने में नाकाम रहता था कि कुल कितनी निकासी हुई और कितनी वापसी हुई. यह बदमाश अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से ₹5000 महीने पर एटीएम कार्ड भाड़े पर लेते थे. उसके बाद उनके अकाउंट में धन जमा कराते थे. ट्रांजैक्शन करते समय ₹20000 भरते थे लेकिन ₹2000 एटीएम मशीन में ही छोड़ देते थे. बाकी ₹18000 उसमें से निकाल लेते थे. शेष बचे ₹2000 वापस एटीएम मशीन के अंदर चले जाते थे. यही बैंक का सिस्टम फेल हो जाता था.
बैंक को भी दे दिया था चकमा
यह बदमाश इतने शातिर ढंग से ठगी करते थे कि बैंक यह पता करने में नाकाम हो गए थे कि पूरी रकम वापस हुई है या नहीं, शातिर बदमाश पूरी रकम की कंप्लेंट किया करते थे और उन्हें पूरी धनराशि वापस भी मिलती थी. एटीएम से गायब हो रही रकम को बैंक पता नहीं कर पा रहे थे. अंत में बैंक ने चुपचाप इस बात की शिकायत झांसी के साइबर थाने में की. इसके बाद साइबर पुलिस के सामने जो कहानी सामने आई उसे जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया.
देश में इस तरह के ठगी का पहला मामला
देश में यह अब तक का ऐसा पहला फ्रॉड का मामला है जो झांसी से निकलकर सामने आई है. पुलिस ने 7 बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. जिन लोगों के एटीएम कार्ड भाड़े पर लिए गए हैं उन लोगों की तहकीकात की जा रही है. एटीएम कार्ड धारको को यह खबर जागरूक करने वाली है. बैंक बार-बार यह सचेत करता है कि अपना एटीएम कार्ड किसी के हाथ में नहीं दें, लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं.
यह भी पढ़ें: