गाजियाबाद,एबीपी गंगा। गाजियाबाद थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है,जो लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिया करते थे। पुलिस ने तीन की गिरफ्तारी की है। इनका ये काम करने का तरीका बेहद चौक्कने वाला था। आम आदमी की गाढ़ी कमाई ये चालबाज चंद मिनटों में साफ़ कर दिया करते थे।
एसपी सिटी ने बताया की पकडे गए इस गैंग में कुल पांच लोग हैं। अबतक तीन की गिरफ्तारी हुई हैं जबकि दो फरार हैं। गैंग बेहद शातिराना तरीके से अपने काम को अंजाम देता था। सबसे पहले डाक से आई चेक बुक को ये बदमाश चुराते थे, उसके बाद बैंक शाखा में रखे ड्राप बॉक्स से चेक निकाल लेते थे।
चुराई गई चेक बुक में ड्रॉप बॉक्स से चुराए गए चेक की डिटेल भर कर उसको कैश कर लेते थे। पिछले छह-आठ महीने से ये ऐसा गोरखधंधा कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने करीब 28 लाख रुपए लोगों के खाते से निकाले। पूछताछ में सामने आया है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में इन्होंने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है। पकडे गए आरोपियों से चेक बुक, फर्जी आधार कार्ड, प्रिंटर, क्लोन की गई चेक बुक, लैपटॉप और स्नेकर बरामद किये हैं।