आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों ने हाल ही में बैंक लूट की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. थाना सदर में 57 लाख की बैंक लूट का पुलिस खुलासा ही कर पाई थी कि एक और बैंक लूट ने कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है. थाना इरादतनगर के गांव खेड़िया स्थित केनरा बैंक की शाखा में बदमाशों ने सोमवार दोपहर को तीन बजे करीब 7 लाख रुपये लूट लिए. लूट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
बैंक में घुसे दो बदमाश
बैंक लूट की सूचना मिलेन के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. चश्मदीदों के मुताबिक बदमाश बाइक से आए थे और उनकी संख्या तीन थी. घटना के वक्त बैंक में मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि दोपहर को वो अपने पैसे जमा करने आया, तभी करीब तीन बजे दो बदमाश बैंक में घुस आए. उनके हाथ में असलहे थे. एक बदमाश बाइक पर बैठकर पूरी घटना पर नजर रखे हुए था. बैंक में घुसे दो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लूटपाट शुरू कर दी. एक गोली केबिन के दरवाजे पर लगी, जिससे उसका शीशा टूट गया.
पुलिस को मिले अहम सुराग
एडीजी रेंज ए सतीश गणेश के मुताबिक घटना से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे हैं. 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी महत्तवपूर्ण जानकारी मिली है. धौलपुर की पुलिस से भी कॉर्डिनेशन स्थापित किया जा रहा है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: