एटा, एबीपी गंगा। एटा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यवर्त की सकरौली शाखा में कार्यरत बैंक के ब्रांच मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सबसे मुश्किल बात ये है कि बैंक में प्रत्येक दिन सैकडों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। कोरोना काल में सरकार द्वारा डाली गई सहायता राशि को निकालने के लिए बैंक में पिछले काफी दिनों से भीड़ उमड़ रही है। साथ ही रोज बैंक मैनेजर के संपर्क में सैकड़ों ग्राहक, स्टाफ और आस पास के लोग आए होंगे। प्रशासन फिलहाल सभी को ट्रेस कर क्वारंटीन करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल बैंक को सील कर दिया गया है।
एटा जिले के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यवर्त की सकरौली ब्रांच के ब्रांच मैनेजर सीके अग्रवाल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। बैंक मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अब उन बैंक ग्राहकों को तलाशा जा रहा है, जो पिछले दिनों बैंक में रुपये निकालने और जमा करने आये थे। बैंक में कार्यरत समस्त स्टाफ को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया है और बैंक को सील कर दिया गया है।
संपर्क में आये लोगों को ट्रेस करना बड़ी चुनौती
जिला प्रशासन की मुश्किलें इसलिए और बढ़ गईं हैं कि पिछले दिनों सरकार द्वारा जन धन खातों में सहायता राशि भेजने के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक में आकर रुपये निकाल रहे हैं और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग बैंक मैनेजर के संपर्क में आते हैं। बहरहाल सभी की तलाश करना और उनको क्वारंटीन करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय अग्रवाल ने बताया कि इस जगह को हम हॉट स्पॉट की तरह से एक किलोमीटर के दायरे में सील करेंगे और बैंक मैनेजर के संपर्क में आये ग्राहकों, परिजनों, स्टाफ मेम्बर और अन्य लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा। कंटेनमेन्ट जोन विकसित कर लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा और एक किलोमीटर दायरे में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं होगी।
एटा में अबतक नौ मरीज
उन्होंने बताया कि ब्रांच मैनेजर का 30 अप्रैल को एक एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसके कारण वो आगरा के रामरघु हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे और वहीं पर उनको कोरोना पाया गया है। बैंक और आस पास के इलाके को सेनेटाइज किया जाएगा और इसे सील किया जाएगा। यहां किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे पूर्व एटा में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, जिससे एटा ऑरेंज जोन में है। पूर्व में एटा जनपद की एक लड़की की कोरोना बीमारी से मौत भी हो चुकी है।