Hapur Suicide News: हापुड़ में एक परिवार के तीन सदस्यों ने गरीबी और कर्ज से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया. घटना के बाद पति-पत्नी और उनकी 18 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गांव में एक साथ तीन मौत होने से सन्नाटा पसर गया है. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती और एक बेटी पायल और दो बेटे रिंकू और पिंटू के साथ रह रहे थे. संजीव गांव में ही मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करते थे. संजीव ने अपने बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए प्राईवेट बैंक से मकान गिरवी रखकर लोन लिया था.


लोन ने बर्बाद कर दी तीन जिंदगियां


लोन की किस्त समय पर जब चुकता नहीं हुई, तो बैंक कर्मी संजीव पर दबाव बनाने लगे. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को भी बैंक कर्मी संजीव राणा के घर गांव में आए थे और बैंक की किस्त जमा न होने पर उसे बेइज्जत करके गये थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी से कुपित होकर संजीव राणा ने अपनी पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल को जहर दे दिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी जब गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस को हुई, तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. 


बैंक से लोन लेना पड़ा महंगा 


मृतक के छोटे भाई रामकुमार ने बताया कि भाई संजीव ने अपना मकान गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था. इसी के बाद से बैंक कर्मी आये दिन उन्हें परेशान करते रहते थे. शनिवार की रात को उन्हें खबर मिली कि भैया-भाभी और बेटी ने जहर खा लिया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर तीनों की मौत हो गई. 


परिवार को लगातार बैंक कर्मी कर रहे थे परेशान


वहीं, गांव के ग्रामीण रईस ने बताया कि संजीव शनिवार की शाम को अपनी ससुराल से आए थे. आने के तुरंत बाद ही उन्हें उल्टियां होने लगी. जिस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. साथ ही बेटी और पत्नी की भी हालत गंभीर देखी, तो उन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. संजीव पर प्राइवेट बैंक का लोन था, जिसकी किस्तें वह चुका नहीं पा रहे थे और बैंककर्मी उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. 


घर पर मौजूद नहीं थे दोनों बेटे 


बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर में संजीव ने अपनी पत्नी और 18 वर्षीय बेटी पायल के साथ जहर का सेवन किया, उस वक्त उनके घर में दोनों बेटे रिंकू और पिंटू मौजूद नहीं थे. कहा जा रहा है कि यदि अगर उनके बेटे भी घर में होते, तो उनके साथ भी किसी तरह की अनहोनी हो सकती थी. 


क्या बोले हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर?


हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि कल शाम को यह सूचना मिली थी की एक संजय नाम के व्यक्ति और उनकी पत्नी और  बेटी ने कथित तौर पर जहर खा लिया था, जिसमें संजय की कल ही मृत्यु हो गई थी जिनको बाद में सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. आज भी शुरुआत में दो व्यक्तियों की जानकारी हुई है.


यह परिवार जो था आर्थिक तंगी के चलते और कुछ लोन वगैरा था, इसी के चलते इन्होंने यह कदम उठाया. प्रथम  दृष्टिया इस प्रकार की बातें मिल रही है और बातें पता चलेगी. इनके जिम्मेदार लोगों से बातें करके उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. देखिए एक व्यक्ति जिसके बारे में सूचना नहीं मिली थी उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ था, लेकिन आज दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 


(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Kanpur News: नए सर्किल रेट में अब शुरू होगी जमीनों की रजिस्ट्री, नई दरें हुई लागू, जानें पूरी डिटेल