Murder in Deeh: रायबरेली के डीह में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैंककर्मी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. लाश रात भर घर के बाहर पार्किंग में पड़ी रही. सुबह होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक बैंक कर्मी डीह के बैंक ऑफ बड़ौदा में अधिकारी के रूप में कार्यरत था.


कैसे हुआ हादसा
डीह के बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत जयप्रकाश पाल देर शाम बैंक से छूटकर मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस होटल के पीछे स्थित अपने आवास पहुंचे और पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर डिक्की से लैपटॉप निकाल रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात बदमाश ने पीछे से आकर फायरिंग कर दी. बदमाश ने जयप्रकाश को कई गोलियां मारीं. इससे वो मौके पर ही गिर गए. लेकिन इसकी जानकारी आसपास के लोगों को नहीं हो पाई. जयप्रकाश का शव रात भर पार्किंग में ही पड़ा रहा. सुबह होने पर आसपास लोगों ने लाश देखी तो पुलिस और जयप्रकाश के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इस घटना का आरोपी गोली मारते हुए लाइव सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला और जरूरी साक्ष्य भी जुटाए. आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर लोगों ने बताया कि जयप्रकाश बहुत ही सीधे व्यक्ति थे. फिलहाल अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है. घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी के कितने मंत्री-विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, पढ़ें- पूरी लिस्ट


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी, इन सीटों पर होगा मतदान