एबीपी गंगा। मार्च महीने में 8 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इसीलिए जिन्हें भी बैंकिंग से संबंधित कोई कार्य हैं तो वह अभी निपटा लें। बैंकों में 8 मार्च से लेकर 15 मार्च तक कामकाज ठप रहेगा। आइए जानते हैं कि इन दिनों में बैंक क्यों बंद रहेंगे।


पहले दिन यानि 8 मार्च को रविवार है। इसीलिए बैंक का साप्ताहिक अवकाश है और कोई का नहीं होगा। फिर 9 और 10 मार्च को होली है। देश में कई जगह 9 मार्च और फिर 10 मार्च को होली मनाई जाएगी। इसीलिए इन दो दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 11, 12 और 13 मार्च को सरकारी बैंक यूनियन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसलिए इन दिनों में भी फिर से सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। इसके बाद आता है 14 मार्च, इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। 15 मार्च को फिर से रविवार है और बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है। इस तरह कुल मिलाकर 8 दिन तक बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।


क्या होगा असर
बता दें कि करीब 8 दिनों तक बैंकों में कामकाज ठप रहने के कारण लेनदेन के कार्य बहुत प्रभावित होने वाले हैं। इन महत्वपूर्ण कामों में लेनदेन के अलावा चेक क्लीरेंस जैसे काम भी शामिल हैं। ऐसे में ग्राहकों को चाहिए कि वे मार्च के इन दिनों में आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अपने काम पहले से ही निपटा लें।