Lucknow News: बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हो तो उसे जल्द से जल्द निपटा लीजिए क्योंकि अगले महीने यानी अगस्त को पूरे 10 दिन बैंक बंद रहने वाला है. अगस्त महीने में इस बार त्योहारों के कारण छुट्टियां अधिक हैं. जिसके चलते उत्तर प्रदेश में इस माह बैंक पूरे 10 दिन के लिए बंद रहेंगे. वैसे तो हर महीने चार रविवार और दो शनिवार मिलाकर बैंक की छह दिन की छुट्टी ही रहती हैं. लेकिन अगस्त में त्योहारों के चलते और चार अन्य दिन भी छुट्टियां रहेंगी.
ऐसे में अगर आप नकदी की किल्लत का सामना नहीं करना चाहते या बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो उसे अभी से शेड्यूल कर लें ताकि आपको दिक्कत ना हो. बता दें अगस्त महीने में बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए भी प्रॉसेस शुरू हो जाते हैं ऐसे में अभिभावकों को यह छुट्टियां मुश्किल में डाल सकती हैं.
अगस्त में इन 10 तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
अगस्त महीने में जिन चार दिनों अतिरिक्त छुट्टी रहने वाली है, उसमें मुहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं. अगस्त में सात अगस्त (रविवार), नौ अगस्त (मुहर्रम) , 11 या 12 अगस्त (रक्षाबंधन), 13 अगस्त (सेकेंड सैटरडे), 14 अगस्त (रविवार), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 18 अगस्त (जनमाष्टमी), 21 अगस्त (रविवार), 27 अगस्त (फोर्थ सैटरडे) और 28 अगस्त (रविवार) को छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें:-
UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक