एक्सप्लोरर
Advertisement
महाराजगंज में छापेमारी में लाखों की प्रतिबंधित दवाएं बरामद, सात आरोपी भी गिरफ्तार
महाराजगंज में छापेमारी में लाखों की प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है। इस दौरान सात आरोपी भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज, एबीपी गंगा। यूपी के महाराजगंज जिले में लाखों की कीमत की प्रतिबंधित दवाए बरामद हुई है। महाराजगंज पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने नौतनवा और सोनौली कस्बे के कई मेडिकल स्टारों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग ढाई लाख रुपए की नशीली एवं प्रतिबंधित दवाए बरामद की। साथ ही, सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान नशीली एवं प्रतिबंधित इंजेक्शन सिरप, कैप्सूल और टेबलेट बरामद किए गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नौतनवा और सोनौली क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर पर नशीली और प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बेची जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर युवा वर्ग पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। जिसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महाराजगंज एवं गोरखपुर की ड्रग्स विभाग की टीम एवं नौतनवा सीओ राजू कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोनौली और नौतनवा स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स बरामद हुए। वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मेडिकल स्टोर पर बैठकर नशीली दवाओं का इस्तेमाल कर रहे कई युवकों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर ड्रग्स विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें लाखों रुपए की प्रतिबंधित एवं नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। छापेमारी के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist
Opinion