विकास दुबे एनकाउंटर: पूर्व न्यायमूर्ति बीएस चौहान के HC दौरे का विरोध, जानें मामला
पूर्व न्यायमूर्ति बीएस चौहान विकास दुबे एनकाउंटर की जांच कर रहे हैं. वो कल हाईकोर्ट का दौरा करेंगे. इस दौरे को लेकर विरोध शुरू हो गया है.
प्रयागराज. बहुचर्चित विकास दुबे एनकाउंटर की जांच कर रहे पूर्व न्यायमूर्ति बीएस चौहान के इलाहाबाद हाईकोर्ट के दौरे का विरोध शुरू हो गया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बीएस चौहान के दौरे का विरोध किया है. बता दें कि चौहान कल यानी 11 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट आ रहे हैं. वो विकास दुबे एनकाउंटर की जांच कर रहे हैं. जांच के सिलसिले में वो हाईकोर्ट का दौरा करेंगे. उन्हें यह जांच करना है कि विकास दुबे का एनकाउंटर फर्जी है या पूर्व नियोजित है.
क्यों हो रहा विरोध जस्टिस चौहान राज्य सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं. बार एसोसिएशन का कहना है कि जांच समिति अपने दायरे से बाहर जाकर न्यायालय व न्यायिक व्यवस्था की जांच नहीं कर सकती है. बार एसोसिएशन ने कहा यह असंवैधानिक है. किसी समिति द्वारा जांच करने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायपालिका को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है. जस्टिस चौहान के दौरे के विरोध का फैसला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: