Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स ने अपने से आधी उम्र से भी कम लड़की से शादी रचाई है. शादी करने वाला यह दूल्हा छह लड़कियों का पिता है. दरअसल बुजुर्ग दूल्हे की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उसे खाना बनाने वाली पत्नी चाहिए थी. पत्नी की मौत के बाद से यह अपने अकेलेपन से भी काफी परेशान था. जिसके चलते उसने दूसरी शादी करने का फैसला लिया. वहीं इस शादी के बारे में पता चलने पर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बुजुर्ग के अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं.


दरअसल, बुजुर्ग द्वारा अपनी उम्र से कम उम्र की लड़की से शादी करने का यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में स्थित जमीन हुसैनाबाद पूरे चौधरी गांव का है. जहां के नकछेद यादव नाम के 63 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से आधी उम्र की नंदनी नाम की लड़की से शादी की है. नंदनी रांची की रहने वाली है और उसकी उम्र केवल 24 साल है. यानी वह उसकी बेटी की उम्र की है. नकछेद यादव छह लड़कियों का पिता भी हैं और उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है.




शादी में दूल्हे ने जमकर डांस भी किया
नकछेद यादव के मुताबिक पहली पत्नी की मौत के बाद से वह काफी अकेला हो गया था. उसकी सभी लड़कियों की शादी हो चुकी थी और सभी अपने अपने घर चली गई हैं. इसलिए अपने अकेलेपन को दूर करने के लिये ही उसने अब दूसरा विवाह किया है.


UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से अगल राह पर BJP सांसद संघमित्रा मौर्य, भगवान राम को यूं किया याद


नकछेद यादव ने अपनी दूसरी शादी आज अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में पड़ने वाले कामाख्या देवी मंदिर में की. नकछेद ने अपनी दूसरी शादी भी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूरे विधि-विधान से की है. शादी में पहले हवन और फिर वरमाला की रस्म हुई. इस शादी में 50 के करीब बाराती और घराती भी शामिल हुए. इस शादी में दूल्हे ने जमकर डांस भी किया. फिलहाल यह शादी पूरे जिले में अब चर्चा का विषय बनी हुई है. आज नकछेद यादव के घर पर प्रीतिभोज भी रखा गया है.