UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. सीएम योगी ने दुर्घटना में घायल लोगों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. 


परिवार के साथ है मेरी संवेदनाएं - सीएम योगी


सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है, 'जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'



Garhwal news: राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीजों के लिए खड़ी हो सकती है परेशानी, अब तक तीन विभाग बंद


डबल डेकर बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर


बाराबंकी जिले में एक डबल डेकर बस को पीछे से एक आते हुए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. यह घटना तब हुई जब बस का टायर पंक्चर होने के कारण वह रास्ते में खड़ी थी और ड्राइवर और कंडक्टर टायर बदल रहे थे. घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि इस बस में नेपाल से गोवा जा रहे लोग सवार थे. ये लोग नौकरी के सिलसिले में गोवा जा रहे थे. यह बस बहराइट के रुपैडीहा से गोवा जा रहा थी. यह महंगूपुर गांव के पास पंक्चर हो गई थी. 


ये भी पढ़ें -


Ayodhya News: छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने दर्ज कराया मामला, अब मिल रही है स्कूल से निकालने की धमकी