Barabanki News: उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला कभी नशे के कारोबार अफीम की खेती के लिए काफ़ी मशहूर था. आज भी इस नशे के कारोबार को जिला प्रशासन समाप्त नही कर सका है. हालांकि ड्रग्स तस्करों पर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी करोडों की अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार चलती रहती है. बाराबंकी पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मुनव्वर द्वारा अपने परिजन/ मित्रों के नाम अर्जित की गयी चल और अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया है. 


बाराबंकी जिंले के जैदपुर थाने की पुलिस अक्सर नशे के सौदागरों को पकड़ती है और उनके कब्जे से करोड़ों रुपये की कीमत की मार्फीन मादक पदार्थ बरामद करती है. ASP अखिलेश नारायण के अनुसार जनपद में संगठित होकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत इनके द्वारा अपराध से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अर्जित चल/अचल सम्पत्तियों को जिलाधिकारी के आदेश पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी है.


12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
पुलिस ने बताया कि थाना जैदपुर पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त जो गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. अभियुक्त मुनव्वर पुत्र यासीन राजा निवासी कटरा थाना जैदपुर अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य जासिम पुत्र जलीस निवासी मोहल्ला हटिया कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा के साथ मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे. इस संगठित गिरोह के द्वारा किये जा रहे आपराधिक कुकर्मों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी मजहरी बानो व अपने मित्र मो. सईद अहमद की पत्नी नसीम बानो निवासिनी मोहल्ला आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद  के नाम पर अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये को थाना जिंले की जैदपुर और सफदरगंज पुलिस द्वारा विवेचना में चिन्हित की गई.


बताया गया कि, जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के निर्देश पर धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कुर्की का आदेश पारित किया गया था. जिसके तहत थाना जैदपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गिरोह सरगना मुनव्वर की जनपद बाराबंकी में स्थित अचल सम्पत्ति जिसकी (कुल कीमत लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये) को राज्य के पक्ष में कुर्क किया गया.


इससे पहले 16 करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त
आपको बता दे अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की बात करे तो मुनव्वर के खिलाफ राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाने पर एनडीपीएसएक्ट व थाना जैदपुर बाराबंकी पर एनडीपीएस व धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमें दर्ज है . जानकारी के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के इसी सरगना मुनव्वर की चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में ही कुर्क किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: खत्म नहीं हो रहा अतीक का खौफ! रिश्तेदार ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, FIR दर्ज