UP News: सपा के सोशल मीडिया पर प्रभारी मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Aggarwal) की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप (Arvind Singh Gope) ने कहा कि सरकार जुल्म के दम पर विपक्ष को दबाना चाहती है और यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. बीजेपी की महिला नेता ऋचा राजपूत (Richa Rajput) पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हजरतगंज पुलिस ने मनीष अग्रवाल को रविवार सुबह गिरफ्तार किया है.


मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता सड़क पर उतर गए हैं. सपा के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने इसे चौथे स्तंभ पर हमला बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार जुल्म के दम पर विपक्ष को दबाना चाहती है लेकिन सपा संघर्ष के कोख से पैदा हुई पार्टी है. सपा के कार्यकर्ता न दबने वाले हैं और न हटने वाले हैं. मनीष की गिरफ्तारी के बाद सपा नेता भी लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई नेताओं ने पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना दिया. 


सपा कार्यकर्ताओं का लगातार हो रहा उत्पीड़न- अरविंद सिंह गोप


वहीं, अरविंद सिंह गोप ने कहा, 'निरंतर सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है. सपा इसका विरोध करती है. मनीष जगन जी,  समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को अच्छी तरह से देखते हैं. मनीष जगन जी की गिरफ्तारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. यदि व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपनी बात नहीं कहेगा और नहीं लिखेगा तो वह कहां जाएगा, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.' बता दें कि पुलिस ने सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं बीजेपी नेत्री ऋचा राजपूत, 'जो जितना बड़ा समाजवादी, उतना बड़ा...'