बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की बीजेपी शासित योग सरकार पर लगातार कानून-व्यवस्था को न संभाल पाने के आरोप लग रहे हैं. बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जो कुछ भी कहा वो काफी चौंकाने वाला है. सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार को घेरने के लिए रेप और हत्या जैसे मुद्दों को उठाना उचित नहीं है.
पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात भी कही. लेकिन, इस बीच उपेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के बहुत से तरीके हैं. विपक्ष सरकार को अस्थिर करने का पूरा प्रयास कर सकता है. लेकिन, रेप और हत्या जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना और ये मुद्दे उठाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पड़ोसी के खेत में मिला था शव
गौरतलब है कि, बाराबंकी के गांव में दलित किशोरी का शव पड़ोसी के खेत से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार शाम थाने में शिकायत की थी कि लगभग चार बजे उसकी पुत्री धान काटने गई थी और देर शाम तक नहीं लौटी. खेत में उसका शव मिला. परिजनों के मुताबिक, लड़की के दोनो हाथ बंधे थे. चेहरे पर खरोंच के निशान थे और कपड़े भी गायब थे.
यह भी पढ़ें: