बाराबंकी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 30 किलोमीटर की दूर बाराबंकी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पहले तो जमकर पिटाई की, फिर उसे करंट भी लगाया। इतना ही नहीं उसपर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी। युवक को गंभीर अवस्था में बाराबंकी से लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया है।


पीड़ित युवक का नाम सुजीत रावत बताया जा रहा है। पीड़ित की पत्नी पूनम रावत की शिकायत पर दो नामजद- उमेश यादव, सरवन यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला कोतवाली देवा अंतर्गत राघवपुर गांव का हैं। पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


पूरा मामला क्या है


पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक सुजीत रावत पत्नी को लेने घर से निकला था। रास्ते में गांव में उसे कुत्तों ने दौड़ा लिया, उनसे बचने के लिए सुजीत देशराज के घर के पास छुपने के लिए पहुंचा। देशराज के घर के युवकों उमेश यादव, सरवन यादव ने सुजीत को चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद सबक सिखाने के लिए उसे पेट्रोल से भी जला दिया। आग से झुलसे युवक सुजीत को सीएचसी देवा से लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।