Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रेम प्रसंग की वजह से डेढ़ साल पुराना विवाद अचानक जानलेवा हो गया. बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक से मारपीट की और उसे तालाब में ढकेल दिया. यही नहीं उन्होंने युवक को तालाब में धक्का देकर उसके ऊपर कई ईंटें भी दीं, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तमाम आला अधिकारी, कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बरामद कर लिया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के कई लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
प्रेम प्रसंग मामले में हत्या
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केवाड़ी गांव में 23 साल मोहम्मद जसीम का दूसरे पक्ष की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते दोनों पक्षों में करीब डेढ़ साल पहले काफी विवाद भी हुआ था. पीड़ित पक्ष के मुताबिक उसी विवाद का बदला लेने के लिए उन्होंने बेटे जसीम पर जानलेवा हमला बोल दिया. उन्होंने पहले उसे बुरी तरह मारा और फिर तालाब में धक्का दे दिया, इसके बाद उसके ऊपर कई ईंटे भी लाद दीं जिसकी वजह से वो युवक तालाब से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई.
तालाब में डुबोकर ऊपर से डाली ईंटें
जानकारी के मुताबिक मृतक जसीम उसी तालाब के किनारे गुमटी रखकर दुकान चलाता था. मृतक की बहन ने कहा कि उसने घर की छत से देखा कि दूसरे पक्ष के लोग उसके भाई से मारपीट कर रहे हैं. मारपीट के बाद उन लोगों ने जसीम को तलाब में ढकेल दिया. बहन के मुताबिक जब वो उसे बचाने गई तो उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि वो अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देते थे और आज मौका देखकर उसे जान से मार डाला.
मौके पर पहुंचे बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बरामद करवाया गया है. दोनों पक्षों में प्रेम प्रसंग की वजह से पुराना विवाद चल रहा था. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में इन नेताओं को न्योता नहीं, जानें- कौन होंगे शामिल