UP Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने सगी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग, आरोपी गिरफ्तार
Barabanki News: सुल्तानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सगे भाई ने बहन के प्रेम से प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
![UP Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने सगी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग, आरोपी गिरफ्तार Barabanki Brother did honor killing of real sister Angered by love affair UP Police Arrested Accused UP Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने सगी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/5ed2ac1027867a75c6bf6c5246e369851689935825608651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barabanki Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले (Barabanki) के फतेहपुर थाना क्षेत्र (Fatehpur Police Station) के एक गांव में अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज एक युवक ने धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी. बहन का सिर लेकर थाने जाते समय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मिठवारा निवासी रियाज (22) ने अपनी सगी बहन आशिफा (18) का सिर धारदार हथियार से वार कर धड़ से अलग कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रियाज को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की बहन आशिफा का कथित तौर पर गांव के ही एक युवक चांद बाबू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे नाराज होकर उसने अपनी बहन की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आशिफा को कुछ दिनों पहले चांद बाबू अपने साथ भगाकर ले गया था, हालांकि बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद कर लिया. आशिफा के परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था.
बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि रियाज अपनी बहन और चांद बाबू के संबंधों से नाराज था और इस कारण दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि आज भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से आशिफा का सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.
कटा सिर लेकर थाना जाते समय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद रियाज उसका सिर लेकर घर से थाने की तरफ निकल पड़ा और काफी देर तक पैदल ही चलता रहा, सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे रास्ते से कटे सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लगे हुए है. एएसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed: शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ में छापेमारी, एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)