Barabanki Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के फतेहपुर कस्बे में बनी हामिश नाम की इमारत आधी रात को भरभराकर गिर पड़ी. हादसे के वक्त इस घर में कई में करीब 19 लोग मौजूद थे जो रात को सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अब तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 3-4 लोगों के और फंसे होने की सूचना है.
ये हादसा बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में हाशिम बिल्डिंग में हुआ. रात करीब 3 बजे ये इमारत अचानक गिर पड़ी, उस वक्त इसमें करीब 16 लोग मौजूद बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. इलाके में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी, जिसके बाद पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अब तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है.
रात 3.10 बजे हुआ हादसा
एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रात करीब 3.10 मिनट पर सूचना मिली कि यहां पर ये इमारत अचानक गिर गई है. और उसमें लगभग 19 लोग फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम से मिलकर उसमें से 12 लोगों को निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस परिवार के चार लोग पहले ही लखनऊ गए थे, जो अस्पताल में पहले से एडमिट किसी मरीज को देखने गए थे. घटना के वक्त इसमें 16 लोग सो रहे थे. अभी भी तीन या चार लोग के अंदर होने की सूचना मिल रही है.
बाराबंकी प्रशासन ने हादसे में घायल और मृतकों की सूची जारी कर दी है. मृतकों के नाम रोशनी बानो उम्र 22 पुत्री मोहम्मद हाशिम और 28 साल के हकीमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन शामिल हैं. वहीं घायलों में महक उम्र 12 वर्ष, शकीला उम्र 50 वर्ष पत्नी मोहम्मद हाशिम, सलमान पुत्र मोहम्मद हाशिम उम्र 26 वर्ष, सुल्तान पुत्र मोहमद हाशिम उम्र 24 वर्ष, जैनब फातिमा पुत्री इस्लामुद्दीन उम्र 8 वर्ष, कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन उम्र 47 वर्ष, जफरुल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र 20 वर्ष, समीर पुत्र मोहम्मद हाशिम उम्र 16 वर्ष शामिल हैं. घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.
I.N.D.I.A. गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान कहा- वह आदमी पीएम की रेस में...