Barabanki News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए देश में 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू किया गया है. बाराबंकी जिले में कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर 15 से अधिक उम्र के बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. जिले में 65 वैक्सीन सेंटर के माध्यम से 15 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिले में करीब 2 लाख 30 हजार बच्चों को जल्द वैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर  टीकाकरण किया जा रहा है. लड़कियों के लिए भी अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं.


वैक्सीन को लेकर बच्चों में उत्साह
वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवा आये 15 से 18 वर्ष के बच्चे काफी उत्साहित हैं और सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए वैक्सीन बहुत जरुरी था. आज वैक्सीन लगने से अब हम भी कोविड से सुरक्षित हो गए है. वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम जी वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. जिले में 15 से 18 वर्ष के करीब 2.30 लाख बच्चे चिन्हित हैं. इनको जल्द ही वैक्सीनेट करने के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही सभी को वैक्सीनेट करने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गाजियाबाद जिले में बढ़ गए 4.12 लाख वोटर, इस बार इतने लाख मतदाता चुनेंगे पांच विधायक


Haridwar News: धर्म संसद कोर कमेटी की आपात बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, सीएम धामी को दी गई खुली चुनौती