Barabanki Crime: महिला से हुए विवाद के बाद पास में खड़े युवक ने भिक्षक साधु की कुल्हाड़ी से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Barabanki News: बाराबंकी के एक गांव में भिक्षा मांगने वाले एक साधु की विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Barabanki News: बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र के गांव मल्लाहनपुरवा में भिक्षा मांगने वाले एक साधु की युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त कर ली.
कुल्हाड़ी से हमला होने के बाद हुई मौत
पुलिस ने बताया की जिला लखनऊ थाना चिनहट क्षेत्र के ग्राम दमरिया मजरे लवलई निवासी 60 साल का रामचंद्र मल्लाह एक साधु था और घूम घूम कर भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम जब वह गांव में घूम रहा था तभी गांव की एक महिला से कहासुनी के बाद विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर पास में खड़े युवक आलोक निषाद ने साधु पर कुल्हाड़ी से हमला किया. हमले के बाद घटना में साधु की मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर की जा रही मामले की छानबीन
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर नवीन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी युवक आलोक निषाद को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुल्हाड़ी जब्त कर ली. प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है.