Barabanki Police Action Against SP MLA Abhay Singh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार अपराध के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. बाराबंकी (Barabanki) जिले में पुलिस ने रेलवे के काम को लेकर रंगदारी मांगने के मामले में गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह (Abhay Singh) और उसके कई गुर्गों के खिलाफ एफआईआर (Fir) दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभय सिंह के 2 गुर्गों विक्रम सिंह (Vikram Singh) और सुरेंद्र कालिया (Surendra Kalia) को गिरफ्तार भी कर लिया है.
सपा विधायक पर कसा शिकंजा
योगी सरकार में गुंडों-माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी हैं. पुलिस ने सपा विधायक पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अभय सिंह के 2 गुर्गों विक्रम सिंह और सुरेंद्र कालिया को गिरफ्तार करने के बाद बाकी गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है. बाराबंकी पुलिस विधायक अभय सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई करने की तैयारी में है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार गुर्गों के कब्जे से एक मोबाइल, डम्पर की चाभियां और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ है.
इंजीनियरों को दी गई धमकी
पुलिस के अनुसार बाराबंकी के सैदनपुर, सफदरगंज, दरियाबाद में रेलवे स्टेशन पर काम करवा रहे इंजीनियरों से रंगदारी मांगी गई थी. गुर्गों पर अभय सिंह के नाम से धमकी देकर 2 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप हैं. जानकारी के अनुसार धमकी देकर विधायक के गुर्गे डम्पर की चाभियां भी निकाल ले गए थे और अभय सिंह से आकर मिलने की बात कही थी. सुरेंद्र कालिया रेलवे का बड़ा ठेकेदार हैं और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
की जाएगी कार्रवाई
एएसपी बाराबंकी मनोज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराबंकी के थाना दरियाबाद क्षेत्र में पीड़ित ने बताया कि कुछ बाहरी लोग उनकी कंस्ट्रक्शन साइट पर और ऑफिस में आकर पैसे की डिमांड करते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं. तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है. 2 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जा चुका है, अन्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें