Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कल 5 जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. राहत की बात यह है कि समय रहते बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वाड) ने सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मौके पर डॉग स्क्वॉड टीम, जीआरपीएफ, आरपीएफ व ATS के अधिकारियों के साथ ही बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स्य भी मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल इस पूरे मामले पर अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुट गई.
बैग के अंदर मिला 5 जिंदा बम
पूरा मामला बाराबंकी के लखनऊ बाराबंकी सीमा से सटे सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक का है जहां से लगभग् 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में एक बैग के अंदर 5 जिंदा बम मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी कोतवली नगर और सतरिख पुलिस अलर्ट हुई. आनन फानन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और मौके पर ATS टीम भी सक्रिय हुई, 3 घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बम निरोधक दस्ता के जवानों ने मिले 5 डिवाइस को निष्क्रिय कर दिया, बम डिस्पोज करने के दौरान ब्लास्ट की आवाज़ आई. बम निरोधक दस्ता के लोगो का कहना है डिस्पोज करने के दौरान आवाज आई थी फिलहाल बड़ी घटना होने से टल गई मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स्य ने बरामद हुए डिवाइस को फॉरेंसिक लैब को भेज दिया गया.
बम स्क्वॉड ने बम को किया डिस्पोज
जानकारी के अनुसार पुलिस को कल दोपहर 1 बजे ग्रामीण ने सूचना दिया था की झाड़ियों में टिक टिक घड़ी की आवाज आ रही है जिसपर पुलिस सक्रिय हुई. बम डिस्पोज करने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर लगभग् 2 घण्टे बाराबंकी लखनऊ की ओर आने जाने वाली ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगी थी फिलहाल मौके पर थाना सतरिख और कोतवली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें:
UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कुछ घंटों के भीतर हुआ रिकवर, हैकर्स ने किए थे कई ट्वीट्स