75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, पैसा डबल करने का देते थे लालाच
UP News: बाराबंकी में फर्जी कंपनी एलयूसीसी के माध्यम से 75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई सामान भी बरामद हुए है.
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 75 करोड़ की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशों के चलते एक्शन में आई स्वाट व सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी कंपनी एलयूसीसी के माध्यम से 75 करोड़ रुपये ठगी करने वाले पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ऐसी फर्जीवाड़े करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 33 पासबुक, 05 बांड पेपर, कम्प्यूटर सिस्टम व एक एमजी हैक्टर ईवी व एक फॉर्च्यूनर वाहन बरामद किया. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व किरन वर्मा निवासी बदोसराय ने थाने में दर्ज कराया था. द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LUCC) के नाम से फर्जीवाड़ा करते थे. इस गिरोह ने प्रदेश में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी. आरोपियों से पूछताछ के बाद ये फर्जीवाड़े के कई खुलासे सामने आए.
अन्य राज्यों में भी फर्जीवाड़े के मुकदमे दर्ज
कृषि मंत्रालय से समिति के रूप में कंपनी दर्ज थी. वहीं किसानों के लिए काम कर करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर दिया.आर.डी,फिक्स्ड डिपॉजिट व अन्य स्कीमों का लोगों को लालच देते थे. साढ़े पांच साल मे रुपया दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाते थे. मैच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करते थे. मैच्योरिटी पूरी होने पर पीड़ितों को रुपया नहीं मिला तो शक हुआ. फिर पीड़ितों ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. वहीं जिले में एक के बाद एक कई थानों में दर्ज हुए फर्जी एलयूसीसी कंपनी के मालिक व एजेंटो पर मुकदमा दर्ज होने लगे. एलयूसीसी कंपनी के विरुद्ध उत्तराखंड,मध्य,प्रदेश,राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में भी फर्जीवाड़े के मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: 'सपा समर्थक नाराज हो गए', ओम प्रकाश राजभर ने संभल हिंसा को बताया दो मुस्लिम जातियों की लड़ाई