UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्वाट और सर्विलांस टीम सहित थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा गैर जनपदीय चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए हैं.  शातिर चोरों के कब्जे से 50 ग्राम अवैध अफीम, दो अवैध तमंचा तीन  जिंदा कारतूस, और लूटी गई मोटर साइकिल सहित घटना में इस्तेमाल बजाज पल्सर और स्विफ्ट कार बरामद भी बरामद हुई हैं. प्रभारी SP के अनुसार 22 अप्रैल को पीड़ित कृपाशंकर वर्मा पुत्र नत्थाराम निवासी ग्राम खपुरवा खानपुर थाना फतेहपुर ने थाना फतेहपुर को सूचना दिया कि वह सायंकाल बिहुरा चौराहे पर स्थित दुकान बन्द करके अपनी मोटर साइकिल बजाज सीटी-100 से घर जा रहा था. तभी साईं कालेज मोड़ से अन्दर खपुरवा रोड पर मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा रॉड से मारकर और असलहा दिखाकर मोटर साइकिल लूट ली गई. जिसकी सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.


चारो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार                     
 प्रभारी एसपी ने बताया थाना फतेहपुर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा डिजिटल डेटा एनालिसिस और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर आज चार अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को पकड़ा गया. जिनमे से सीतापुर जनपद के  थाना रामपुर अंतर्गत बल्लीपुर निवासी सतीश कुमार रावत, नीलू पुत्र रामू रावत निवासी ग्राम महुवा डांडा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, फिरोज उर्फ इम्तियाज पुत्र जुम्मन निवासी राम स्वरूप का पुरवा मजरे बसंतपुर झंझारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी और नरेश पुत्र शम्भू निवासी ग्राम अहिबनपुर थाना सरदारपुर जनपद सीतापुर जिनका स्थानीय पता आदिल नगर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को पटरी नहर पुल मिरदहनपुरवा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तगण के कब्जे से 50 ग्राम नाजायज मार्फीन, 02 अवैध तमंचा 03  जिन्दा कारतूस, लूटी गई मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर, स्विफ्ट कार बरामद किया गया. अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट,भी लगाई गई साथ ही धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया.


UP: असदुद्दीन ओेवैसी के सहयोगी के बिगड़े बोल, सपा विधायकों को लेकर दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?


घटना के समय किया गया था विस्फोटक का प्रयोग
पुलिस ने बताया कि पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त गणों का एक गिरोह है. जो सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच और लखनऊ आदि जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. अभियुक्तगण नीलू और सतीश उपरोक्त द्वारा व्यापारियों और स्वर्णकारों आदि की रेकी की जाती है. रेकी करने के उपरान्त इनके द्वारा अभियुक्तगण फिरोज उर्फ इम्तियाज, नरेश और इनका एक अन्य साथी रमेश जो लखनऊ में रहते है, उसको यह जानकारी देते हैं, उसके उपरांत अभियुक्तगण चार पहिया वाहन से सतीश के घर आते हैं और वहां से पल्सर मोटर साइकिल लेकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. अभियुक्तगण द्वारा जनपद बहराइच में घटना को अंजाम देने के दौरान विरोध करने पर डॉक्टर पर विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया था.


यह भी पढ़ें-


UP: डीजीपी को हटाने पर अखिलेश यादव का सरकार से सवाल- नियुक्ति के समय क्यों नहीं हुई योग्यता की जांच?