Barabanki News: बाराबंकी में छात्रा का अपहरण कर रेप, पुलिस पर कार्रवाई न करने आरोप
Barabanki News: बाराबंकी मे कोचिंग के निकली छात्रा से अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पीड़िता ने मसौली थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. एसएसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.
Barabanki Rape News: बाराबंकी में कोचिंग के लिए जा रही नाबालिग छात्रा का कार से अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप एक हेयर कटिंग सैलून वाले पर लगा है. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि पुलिस कार्रवाई के बजाय अब उसपर और उसके परिवार पर तहरीर बदलने का दबाव बना रही है. छात्रा न्याय के लिये पुलिस थाने का चक्कर काटने को मजबूर है.
जिले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में बेखौफ दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर इंटर की एक नाबालिग छात्रा का कोचिंग जाते समय रास्ते से अपहरण कर लिया और लखनऊ के एक घर में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक बीती 3 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी. गांव के चौराहे पर पहुंचते ही हेयर कटिंग की दुकान वाले युवक संदीप ने अपने साथी के साथ कार में उसे घसीट कर अपहरण कर लिया.
पीड़िता के मुताबिक कार में अपहरण के बाद उन लोगों ने उसे बेहोशी की दवाई मुंह में सूंघा दी. जिसके बाद वो लखनऊ में अज्ञात जगह पर एक घर में ले गए और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने बताया कि लखनऊ के उस घर में पम्मी नाम की महिला ने भी दोनों का साथ दिया. जब 4 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उसे होश आया. तब वह वहां से बचने के लिए भागी और टैक्सी की मदद से घर पहुंच सकी.
वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी. लेकिन थाने पर पुलिस मदद करने के बजाय बेटी को धमकाने और थप्पड़ मारने की धमकी देने लगी. परिजनों ने बताया कि 5 जनवरी को थाने पर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने पूरा दिन थाने पर बैठाए रखा और शाम 4 बजे सुबह आने को बोलकर वापस घर भेज दिया.
'पुलिस ने बनाया शिकायत बदलने का दबाव'
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब अगली सुबह पहुंचे तो तब पुलिसकर्मियों ने शिकायती पत्र को बदलकर केवल छेड़–छाड़ की बात लिखने का दबाव बनाया. जब इस पर मना किया तो पुलिस ने धमकी देकर थाने से भगा दिया. थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता के मुताबिक अगर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त से सख्त करवाई नहीं की और उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी.
ASP ने दिए कार्रवाई के निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिन्हा ने बताया कि मामले पीड़िता की शिकायत पर मसौली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके मुकदमा दर्ज हो सका है. एएसपी के मुताबिक जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: बस्ती जिला अस्पताल की सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे मरीज, परिजनों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप