Barabanki News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों योगी बाबा का बुलडोजर सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों पर चल रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर के कुकरैल नदी के पास सरकारी भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी अकबरनगर को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई से हर कोई वाकिब हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ही सटे बाराबंकी जिले में भी योगी बाबा के बुलडोजर शहर के बीचों बीच गुजरने वाली जमुरिया नाले के आसपास बने अवैध मकानों को चिन्हांकन करने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी लोगों को मौका दिया गया हैं कि वो लोग अपना अपना सामान घरों से सुरक्षित निकाल ले.
उपजिलाधिकारी नवाबगंज बाराबंकी विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया जमुरिया नाले के आसपास 171 मकान प्रभावित हुए हैं. जिनमे से 43 ऐसे मकान हैं जो पूरी तरह से प्रभावित है . उनमें रहने वाले लोगों को काशीराम कॉलोनी में शिफ्ट किया जा रहा हैं. वही 30 ऐसे मकान हैं जो अस्थायी है. जिनमें कही किसी ने अवैध शौचालय बना रखा हैं तो किसी ने दीवार बना रखा हैं.
जमरिया नाला पास तोड़े जा रहे अवैध मकान
बाराबंकी के जमुरिया नाले के आसपास बने अवैध मकान के मकान मालिक बुलडोजर के डर से खुद वो अपना मकान तोड़ रहे हैं. उधर कुछ जगह जमुरिया नाला के पास अवैध रूप से बनाये गए. मकानों पर योगी बाबा का बुलडोजर चलना शुरू हो गया हैं. जमुरिया नाला के पास अवैध रूप से बने मकान को तोड़ रहे. अब्दुल रसीद से बातचीत के दौरान पता चला कि उनका मकान भी कुछ हिस्सा जमुरिया नाले में जा रहा हैं. जिसका चिन्हांकन होने के बाद परिजनों द्वारा तोड़ा जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि उनका ये मकान 1998 में बना था. उन्होंने ये जमीन घोसियाना के घोसी लोगो से ली थी. उन्होंने बताया कि उनका आधा मकान जमुरिया नाले में जा रहा हैं उसे तोड़ना पड़ रहा हैं.
बाराबंकी के उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया की जिन लोगों के मकान गिराए जाने हैं उन्हें उनके रहने की बवस्था काशीराम कॉलोनी में की गई हैं वही जमुरिया नाले के आसपास कड़ी सुरक्षा बवस्था लगा दी गयी है. स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के अधिकारी व फोर्स 24 घण्टे निगरानी में लगी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: चुनाव में हार के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का सबसे बड़ा फैसला, लिया ये एक्शन